अलवर। डॉ. अम्बेडकर सामाजिक एकता मंच के मिशन को मजबुत करने व किसानों व बहुसंख्यक समाज के संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करने जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व व शोषण को रोकने और समाज को जागरूक करने व किसान वर्ग का आर्थिक उथान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र कुमार के आदेश पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र बरोड़ के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष अलवर जिला किसान प्रकोष्ठ पर अमर सिंह झाकडा को मनोनीत किया गया।
संगठन अमर सिंह झाकड़ा से आशा करता है कि किसानों को संगठित कर उनके हक अधिकार के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे।