December 23, 2024 1:06 pm

विद्युत उपकेंद्र रहीमाबाद के अंतर्गत बाकी नगर व उमरावल में लगाया गया कैंप

रहीमाबाद बाकीनगर व उमरावल मे कैंप लगाया गया जिसमें उपभोक्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया, 78 से अधिक बकायादारों ने कराया रजिस्ट्रेशन 

संवाददाता सऊद

रहीमाबाद लखनऊ।  रविवार को एक मुक्त विद्युत समाधान योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रहीमाबाद के अंतर्गत बाकी नगर व उमरावल में कैंप लगाया गया जिसमें उपभोक्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया

ज्ञात हो कि सोमवार को बाकी नगर व उमरावल में लगाए गए कैम्प में पचहत्तर लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और साढ़े तीन लाख से अधिक रुपए जमा कराए गए वहीं रविवार को लगें कैम्प में इस योजना के तहत रहीमाबाद व ससपन में 78 से अधिक बड़े बकायादारों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 5,46,000 से अधिक रुपए जमा कराए गए।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से पुनः अपील की है की शासन द्वारा लाई गई इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को उठाना चाहिए जो उपभोक्ताओं ने आज इस योजना का लाभ नहीं उठाया है वह मंगलवार को लगने वाले कैंपों मे बिजली से संबंधित अन्य समस्याओं को सुना जा रहा है उसका तुरंत निराकरण किया जा रहा है।

उपरोक्त योजना में सर चार्ज माफी का लाभ बकायेदार को उठाने की भी पुनः अपील की गई उपखंड अधिकारी, डी के प्रजापति, अवर अभियंता रहीमाबाद, लाइन इंचार्ज दुर्गेश कुमार सुनील द्विवेदी सतीश कुमार राजकुमार गुड्डू व ससपन फीडर आशीष श्रीवास्तव, और उमन, मनीष, पंकज, संदीप कुमार, सूरज, राजकुमार, संतोष सहित बिजली कर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें…

खुन खुन जी गर्ल्स पी.जी.कॉलेज में आईक्यूएसी एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List