न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत जनपद वाराणसी में सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों हेतु 67.77 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं। मंजूर की गई धनराशि जिलाधिकारी, वाराणसी के निवर्तन पर रखी गई है। इस संबंध में जारी शासनादेशों की प्रति जिलाधिकारी, वाराणसी को प्रेषित कर दी गई है।
शासनादेश के अनुसार वाराणसी के ग्राम सभा मंहगीपुर में भाऊपुर-सत्तनपुरन पिच रोड से मंहगीपुर के आबादी में इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु 14.83 लाख रूपये, ओम साई राम कालोनी मीरापुर बसही में ब्रम्ह बाबा स्थान से श्री दिलीप सिंह के मकान तक नवनिर्माण कार्य हेतु 20.33 लाख रूपये, वार्ड नं0 34 इंद्रा नगर कालोनी में सड़क निर्माण एवं पटरी के किनारे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य हेतु 13.52 लाख रूपये तथा परमहंस नगर कालोनी में अर्जुन मारवाडी से श्री प्रशान्ति सिंह के आवास के पास से अजित श्रीवास्तव के मकान से चौमुहानी में सड़क एवं पार्क का निर्माण कार्य हेतु 19.09 लाख रूपये मंजूर किए गयें हैं।