संवाददाता सऊद
लिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के तरौना ग्राम में बुधवार को तहसील प्रशासन मलिहाबाद ने पहुच कर सरकारी जमीन पर कब्जे करने वालों पर कसा शिकंजा ,सरकारी अभिलेखों में दर्ज संरक्षित व खेल के मैदान मे दर्ज भूमि को तहसील प्रशासन मलिहाबाद की टीम ने बुधवार को क़ब्ज़ा मुक्त कराया।
ज्ञात हो बीते दिनों पहले भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी की शिकायत पर गठित टीम ने ग्राम पंचायत की स्थल निरीक्षण किया था और अवैध कब्जा करने वालों को तीन से चार दिन का समय दिया था।
सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए बुधवार को तहसील मलिहाबाद के तहसीलदार इंद्रेश शुक्ला राजस्व निरीक्षक उमेश शर्मा लेखपाल सुरेंद्र पवन कुमार दीपक मौर्य व लालू प्रजापति की टीम गठित कर सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर बुधवार को संयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत तरौना पहुंचकर गाटा संख्या 1162, 1163, 1196, 1870 व 704 जो कि खेल का मैदान व संरक्षित भूमि पर दर्ज है तहसील प्रशासन मलिहाबाद की टीम ने बुधवार को इस सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया।