संवाददाता सऊद
मलिहाबाद लखनऊ मलिहाबाद नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो के सिरावा गांव में स्थित मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी एमआरएफ सेंटर में लगे मशीनों के उपकरण मोटर व अन्य सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।
शुक्रवार की रात में केंद्र पर लगे मशीनों के उपकरण कंप्यूटर प्रिंटर वी सी सी टीवी कैमरा दो पंखे चार मशीनों के मोटर व अन्य सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया जो लगभग तीन लाख पचास हजार रुपए की कीमत के थे।
शनिवार को कार्यालय के कर्मचारी श्री अनवर अहमद इलेक्ट्रीशियन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उक्त कर्मचारी द्वारा जब प्रतिदिन की भांति केंद्र का गेट खोला गया, तो देखा की अंदर के दरवाजे खुले पाए गए तथा केंद्र का सारा सामान चोरी हो गया था।
जिस संबंध में कर्मचारी द्वारा घटनास्थल से दूरभाष पर अवगत कराया तथा नगर पंचायत मलिहाबाद के राजकुमार अधिशासी अधिकारी द्वारा मलिहाबाद थाना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।