लखनऊ। स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा, हेमू चौरसिया, रनवीर सिंह और विनय दुबे ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
सांस्कृतिक संध्या में नेचुरल टच वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष स्मृति शर्मा के संयोजन में बच्चों द्वारा वाद प्रतिवाद प्रतियोगिता हुई। वाद-विवाद प्रतियोगिता विषय “अव्यवस्था के लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार या हम भी।” वाद-विवाद प्रतियोगिता से युवाओं को ज्ञान अर्जित करने की पहल नेचुरल ट्रस्ट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित हुआ।
प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागी ने भाग लिया जो कि पांच पक्ष में पांच विपक्ष में संपन्न हुई। नृत्य प्रस्तुति में नायिका यानी सीता अपने नायक राम के घर आने का इंतजार कर रही है। हिमांशी पांडे, रीता शुक्ला, करीना भट्ट,रिया कनौजिया, दीपाली वर्मा, विनीता देवी, निहारिका जोशी,खुशी, गौरी गुप्ता एवं वैष्णवी सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
अगले क्रम में घर मोरे परदेसिया…… सौम्या, वैष्णवी , हिमानी नृत्य कर दर्शकों का मन मोहित किया। कार्यक्रम के अगले सोपान की प्रस्तुति नृत्यांगन एंड आर्ट परफॉर्मिंग इंस्टिट्यूट के कलाकारों द्वारा नृत्य निर्देशन अनुपमा श्रीवास्तव द्वारा आर्या सिंह, नविषा, तारा वर्मा, शस्तिका भटनागर द्वारा गणेश पंचरत्नम से आरंभ किया गया। पुष्पांजलि….राधिका मित्तल एवं त्वरती । शिव तांडव…समृद्धि, आराध्या, पंचयिता,अलका तिवारी, अनामिका बाजपेई एवं रितु सिंह के सयुक्त प्रस्तुति से शिव के रौद्र रूप का अलौकिक दर्शन कराया।
दुर्गा स्तुति अच्युतम केशवम, राजस्थानी डांस,भरतनाट्यम, कथक ,बंगाली डांस और हूला हूप द्वारा नृत्य की प्रस्तुति तारा,नवीशा,आर्य,समृद्धि,अनामिका,अलका,रितु ,आराध्या ,राधिका, त्वरित,दिव्यंका,अधिरा, विकिशा,जेसिका,रिदम,अंशी सिंह ने जोरदार तरीके से प्रस्तुतियां देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध किया। नकुल श्रीवास्तव ने गाना गाया। “ग्लैमैक्स नाइट्स लखनऊ के अध्यक्ष तेजस कुमार व दीपक कुमार के सयुक्त संयोजन में हुनर नाइट्स सीजन-3 मॉडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान मंच पर आयोजक समिति के मनोज सिंह चौहान, मोनालिसा, भारती सिंह, सरूपा तिवारी, अनन्या वर्मा और शिवम वर्मा उपस्थित रहे । मनीष पंडित और प्रदीप शुक्ला ने मंच का संचालन किया गया।
ये भी पढ़ें
खुन खुन जी गर्ल्स महाविद्यालय में युवा मेले कलरव के साथ एलुमिनी मीट का आयोजन