मलिहाबाद लखनऊ । राजधानी लखनऊ के थाना रहीमाबाद क्षेत्र में आज गुरुवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रहीमाबाद के अंतर्गत रघुनाथ खेड़ा, रंडाखेड़ा, चैना रुसैना और मोहोज्जीपुर गांव में उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में मॉर्निंग रेड अभियान चलाए गए।
अभियान के दौरान विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने का कार्य प्राथमिकता में किए गए। सैकड़ों संयोजन अभियान में चेक किए गए, जिसमे विद्युत चोरी करते नौ लोगों और बकाए पर कटे संयोजन पुनः जोड़ा पाए जाने वाले 1 संयोजन के विरुद्ध विच्छेदन और सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही किए गए।
उपभोक्ताओं को 15 दिसंबर से शुरू हो रहे ब्याजमाफी योजना के लाभ को भी बताए गए। तथा सम्मानित उपभोक्तागण से अपील किए गए कि अपना बकाया विद्युत बिल का भुगतान सी एस सी, विद्युत शाखा, मीटर रीडर, उपकेंद्र और उपखंड कार्यालय पर जमा कर पहले आओ ज्यादा लाभ पायो योजना का लाभ उठाए।
ब्याज माफी के सुनहरा अवसार का लाभ उठाए ब्याज माफी योजना का प्रसार प्रचार विद्युत कर्मचारी क्षेत्रों में लगातार कर रहे हैं।अभियान में उपखंड अधिकारी, डी के प्रजापति, अवर अभियंता रहीमाबाद,आशीष श्रीवास्तव,और उमन,मनीष,पंकज, संदीप कुमार, सूरज, सुनील, द्विवेदी राजकुमार, संतोष सहित बिजली कर्मी मौजूद रहे।