लखनऊ। डॉ. अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के तत्वावधान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर बुद्ध मंदिर मार्टिन पुरवा, में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
संस्था के पदाधिकारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बताए गए मार्ग पर चलना होगा, और समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा।
अवसर पर संगठन के महामंत्री सूरज कुमार गौतम, श्री जे.पी. शास्त्री, श्री रजनीश गुप्ता, ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में सुमित रावत, सोनी रावत, शोभा वर्मा, श्रीपाल कुरील, रविंद्र राज गौतम, विजय लक्ष्मी गुप्ता, निहारिका, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।