December 26, 2024 2:16 pm

ठाकुरगंज क्षेत्र में 39 लाख कीमत के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त,अवैध बिक्री करने वाले दो गिरफ्तार

लखनऊ। (संवाददाता) ठाकुरगंज क्षेत्र में आदर्श नगर बरौरा हुसैन बाड़ी से करीब 39 लाख रुपए कीमत के आक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए हैं। साथ ही इनकी अवैध रूप से बिक्री करन वाले दो युवकों को माल के साथ गिरफ्तार किया।यूपी एसटीएफ की टीम पकड़े गए लोगों के गिरोह और अन्य सदस्यों के विषय में पड़ताल कर रही है। जो अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की सप्लाई करते हैं।

 

यूपी एसटीएफ के एएसपी अमित कुमार नागर ने बताया कि एटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को आदर्श नगर बरौरा हुसैन बाड़ी बालागंज में एक मकान में छापेमारी की।जहां पर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की फिलिंग का काम होने की सूचना थी। जहां छापेमारी के दौरान दो युवक ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन अलग-अलग शीशियों में फिलिंग कर रहे थे। इस दौरान औषधि निरीक्षक संदेश मौर्या और निलेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे।

 

टीम ने मौके से बालागंज आदर्शनगर निवासी शहजाद और ठाकुरगंज फातिमा मस्जिद निवासी इमरान को गिरफ्तार किया गया।टीम ने मौके से बालागंज आदर्शनगर निवासी शहजाद और ठाकुरगंज फातिमा मस्जिद निवासी इमरान को गिरफ्तार किया गया।

 

छापेमारी के दौरान वहां से करीब 2.22 लाख एमएल ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद हुआ। जिसकी मार्केट में कीमत करीब 39.55 हजार रुपए है। इसके साथ ही 5230 खाली शीशी, 9 सीलिंग मशीन के साथ पैकिंग में प्रयोग होने वाला सामान बरामद हुआ।

 

लखनऊ और आसपास के इलाके में करते थे, सप्लाई मूल रूप से गाजियाबाद निवासी शहजाद ने बताया कि वह लखनऊ और आस-पास के जिलों में अवैध रूप से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की सप्लाई करता था।यह लोग दिल्ली से हाई डेनिसिटी के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर बताकर मंगाते थे। जिसे आवश्यकतानुसार अपने हिसाब से अलग अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई करते थे।

 

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List