December 23, 2024 12:40 pm

आगे-आगे चोर पीछे-पीछे दूल्हा,माला से एक नोट चुराने पर दूल्हा बना सुपरमैन

मदन सिंह

मेरठ। उत्तर प्रदेश के‌ मेरठ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है,जिसे देखकर आप खुद को‌ हंसने से नहीं रोक पाएंगे।दरअसल डंगारवाली में एक दूल्हे का पिकअप पर लटकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में एक दूल्हा पिकअप पर लटकता हुआ दिख रहा है।हालांकि थोड़ी देर बाद जब पिकअप रुकी तो दूल्हे ने उतर कर ड्राइवर को पीट दिया।विवाद दूल्हे की माला से एक नोट चुराने पर हुआ था।

वायरल हो रहा वीडियो

बताया जा रहा है कि ये वीडियो मेरठ जिले के डुंगरवली गांव का है।ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आगे एक पिकअप जा रही है और पिकअप की खिड़की पर दूल्हा नोटों की माला पहने ही लटका हुआ है। कुछ दूर तक चलती पिकअप की खिड़की पर दूल्हा लटका रहा।बाद में जब पिकअप रुकी तो दूल्हा बाहर निकला और ड्राइवर को भी उतारा। इसी बीच दूल्हे के परिजन भी आ गए और सभी ने मिलकर पिकअप ड्राइवर की पिटाई कर दी।

चोर को पकड़कर पीटा

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो में एक दूल्हा घोड़ी छोड़कर एक चोर के पीछे भागता नजर आया

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List