December 23, 2024 8:51 am

सामूहिक विवाह में ₹51,000 की सहायता से नव विवाहितों को मिला संबल

संवाददाता सऊद

मलिहाबाद, लखनऊ.सूचना विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ सुनीता सिंह ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजानान्तर्गत जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालक) मोहान रोड, लखनऊ में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को उक्त कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के 252 जोड़े पिछड़ा वर्ग के 45 जोड़े, सामान्य वर्ग के 05 जोड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 06 जोड़े कुल 308 जोड़े सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा० श्री बैजनाथ रावत्त, अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं अनुसूचति जन जाति आयोग उ०प्र० के द्वारा किया गया कार्याक्रम में जिला प्रशासन से ए०डी०एम० टी०जी०), लखनऊ, जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) लखनऊ, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रधानाचार्य, जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय मोहान रोड, लखनऊ के द्वारा गणेश पूजन से किया गया तथा सभी जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जन प्रतिनिधि गण, ब्लाक प्रमुख, समस्त विकासखण्डों की ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (स०क०), नगर निगम अधिकारियों के साथ अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एव मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे। विवाह में कुल रू० 51000/- धनराशि प्रत्येक जोडे पर व्यय की जाती है, जिसमें रू0 35000/- की धनराशि कन्या के खाते में रू0 10000/- की धनराशि विवाह सामग्री में एवं रू0 6000/- आयोजन पर व्यय किया जाता है। विवाह समारोह शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ.

3
Default choosing

Did you like our plugin?