January 11, 2025 5:22 am

फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए – दयाशंकर सिंह

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)। लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश की जनता को दी जाने वाली परिवहन विभाग से जुड़ी सेवाओं को तकनीकी के माध्यम से फेसलेस बनाए जाने हेतु तेजी से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग की विभिन्न 58 सेवाओं को फेसलेश करने हेतु सभी प्रकार कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें। विभाग की वर्तमान में 16 सेवाएं फेसलेस सुविधा युक्त हैं अन्य सेवाओं पर कार्य किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही फेसलेस कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती तकनीकी के दृष्टिगत विभाग द्वारा संचालित सभी आवश्यक सेवाओं को फेसलेस बनाए जाने हेतु एनआईसी की सहायता से तेजी से कार्य करें।

परिवहन मंत्री परिवहन मंत्री आज यहां परिवहन निगम के सभागार में परिवहन विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी वाहनों पर एचएसआरपी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश में बिना एचएसआरपी की कोई भी वाहन संचालित न हो, इसके लिए विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जाए। फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए।

समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू, सलाहकार मुख्यमंत्री के वी राजू, परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह, एम डी परिवहन निगम श्री मासूम अली सरवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?