January 11, 2025 11:51 am

घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

मलिहाबाद लखनऊ । राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र में थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित महिला ने रहीमाबाद पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके साथ छेड़खानी की घटना आए दिन की जा रही है। लेकिन शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे वह और उसका परिवार डरा हुआ है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे जान से मार डालने की धमकी दे रहा है जिससे वह और उसके बच्चे डरे हुए हैं।

बीते एक वर्ष पूर्व रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ससपन ग्राम सभा के एक गांव के पप्पू पुत्र कल्लू ने विवाहित महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी। जिसके विरुद्ध पीड़िता ने शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता के मुताबिक आज भी आरोपी द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता है। दीपावली के एक दिन पहले जब वह बाग में गाय खोलने गई तो आरोपी पप्पू ने उसको मारा पीटा था जिसकी शिकायत उसने थाना रहीमाबाद पर दीपावली के दिन जाकर की थी। आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसका खामियाजा उसे बीते शनिवार को भुगतना पड़ गया।

पीड़िता के मुताबिक रात आठ बजे आरोपी उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। छेड़छाड़ करते हुए आरोपी ने नाजुक अंगों को छुआ। जब उसने विरोध किया तो लोग एकत्रित हो गए। लोगों को देख आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता के मुताबिक उसने थाना रहीमाबाद पर मंगलवार को प्रार्थना पत्र दिया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस ऐसे आरोपी पर क्या कार्यवाही करती है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?