संवाददाता सऊद
मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नजर नगर गांव के निकट मंगलवार शाम लगभग पांच बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक हुए घायल।
ज्ञात हो कि मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नजर नगर गांव से कुछ दूरी पर नवीन उप मंडी स्थल के निकट बजाज की प्लैटिना मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 32 एच जेड 2621 से किशोरी लाल 45 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय कन्हैया लाल व उनके साथी रामसनेही पुत्र विष्णु थाना अतरौली क्षेत्र के केसरीपुर गांव निवासी हैं।
जो कि लखनऊ स्थित बलरामपुर हॉस्पिटल अपने मामा के लड़के को देख कर अपने घर थाना अतरौली के लिए जा रहे थे। तभी मलिहाबाद के नजर नगर गांव के निकट नवीन उपमंडी स्थल के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से रोड से कुछ दूरी पर खाई में जा गिरे जिससे किशोरी लाल व उनके साथी रामस्नेही गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल किशोरी लाल व उनके साथी को घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों की मदद से उपचार हेतु मलिहाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा पर उनका उपचार जारी है।