December 23, 2024 3:40 am

UPPCL: विद्युत विभाग ने चेकिंग अभियान में 3.4 लाख वसूला: 21 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई

मदन सिंह

रहीमाबाद/लखनऊ : राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को बिजली विभाग द्वारा बकाए दरों पर कड़ी कार्रवाई की गई जिससे के अंतर्गत रहीमाबाद, माल क्षेत्र के कई गांव में बिजली विभाग की टीमों ने डोर टू डोर जाकर बकाए दारों के कनेक्शन काटे एस0एस0ओ रहीमाबाद मनीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया की मॉल विद्युत उपकेंद्र और रहीमाबाद के अंतर्गत मॉल,गहदो और सस्पन फीडर पर उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में मेगा डिस्कनेक्शन अभियान चलाए गए। अभियान के दौरान विद्युत बकाए पर संयोजन विच्छेदन तथा राजस्व वसूली के कार्य प्राथमिकता में किए गए। सैकड़ों संयोजन अभियान में चेक किए गए, जिसमे बकाए पर 58 लोगों के संयोजन विच्छेदन किए गए। नेवर पैड पर 21 उपभोक्ताओं पर कार्यवाही किए गए तथा 03 उपभोक्ताओं के मीटर उखाड़ कर फोर्स पी डी की कार्यवाही किया गया और 3.4 लाख के ऊपर बिल जमा कराए गए। अभियान में उपखंड अधिकारी, इं डी के प्रजापति, अवर अभियंता मॉल, दया शंकर अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव रहीमाबाद, और राहुल, दुर्गेश, राज पाल, रामदीन, मनीष कुमार यादव, उमन, सुनील, पंकज, सतीश,अनूप, राजेंद्र, मनोज, सोनू, कल्लू, चांदीलाल, कारण, रवि सुजीत बोधराम, सुरेश शाह, हर्षित, गौरव इत्यादि अभियान में शामिल थे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?