संवाददाता सऊद
मलिहाबाद ,लखनऊ। माल ब्लाक के ग्राम पंचायत गोड़वा बरौकी,माल,लखनऊ में अन्नपूर्णा भवन ( सरकारी राशन की दुकान ) का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक जयदेवी कौशल एवं खंड विकास अधिकारी सर्जना श्रीवास्तव द्वारा किया गया और भवन की चाभी कोटेदार बाबूलाल गुप्ता को सौंपी गई। इस शुभ अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम कुमार राही, ए.पी.ओ. अरुण भागवत, ए.डी.ओ.एस.टी. रमेश चन्द्र, सचिव आलोक सक्सेना ,टी.ए. वीरेन्द्र कुमार अवस्थी,विधायक प्रतिनिधि हरी ओम पंचायत सहायक विमल अवस्थी एवं हमरी ग्राम पंचायत के वरिष्ठ, सम्मानित,संभ्रांत नागरिक एवं माताऐं, बहने उपस्थित रहीं।
ज्ञात हो कि मंगलवार को थाना माल क्षेत्र के अंतर्गत माल ब्लाक की ग्राम पंचायत गोड़वा बरौकी में अन्न पूर्ण भवन सरकारी राशन की दुकान का सर्वप्रथम उद्घाटन का कार्यक्रम पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी व विधायका जय देवी कौशल ने फीता काटकर उद्घाटन किया माल ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी सर्जन श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं जिसमें अन्य ग्रामीणों संग,सचिव लोक सक्सेना व विधायक प्रतिनिधि हरिओम ,पंचायत सहायक व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।