भीलवाड़ा। डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल बैरवा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार शंभुगढ़ के मार्फत बहुजन महानायक मान्यवर कांशी राम साहब को भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन सौंपा, और बताया कि मान्यवर कांशी राम साहब एक व्यक्ति नहीं विचार धारा हैं।
उनकी विचारधारा जातिगत राजनीति से नहीं, बल्कि देश नीति से जुड़ी हुई है, बहुजन समाज के आर्थिक और सामाजिक विकाश में उनका योगदान अतुलनीय व अविस्मरणीय है। ऐसे महापुरुष की विचारधारा युगों युगों तक देश की आने वाली पीढ़ी के विचारों में समाहित हो एवं देश में सामाजिक समानता का उदाहरण बन सके। इस अवसर परश्रवण जी माली, महेंद्र मेघवंशी, कैलाश चंद, रामप्रसाद, सावर लाल मेघवंशी, जगदीश बैरवा, हेमराज आदि साथी उपस्थित रहे।