संवाददाता सऊद
मलिहाबाद ,लखनऊ रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जालामऊ ग्राम निवासी स्वर्गीय देसराज की पत्नी सुनीता 55 वर्ष जो कि अपने गाँव के निकट खेत पर धान की कटाई करने जा रहीं थीं डाउन लाइन पर लखनऊ से हरदोई की तरफ जा रहीं ट्रेन और बीच में खड़ी सुनीता ने ये ट्रेन निकल जाने का रास्ता देख रहीं थीं अचानक जो कि हरदोई की तरफ़ से आ रहीं ट्रेन की चपेट में आ जाने के कारण ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई।
ज्ञात हो कि रहीमाबाद थाना क्षेत्र के जलामऊ गांव निवासी स्वर्गीय देशराज की पत्नी सुनीता 55 वर्षीय रविवार को सुबह लगभग 9:30 बजे अपने खेत पर धान काटने के लिए जा रही थी वहीं लखनऊ की तरफ से हरदोई जा रही डाउन लाइन पर ट्रेन वह दूसरी पटरी के बीच में रुक कर लखनऊ से हरदोई की तरफ जा रही ट्रेन का निकल जाने का इंतजार करने करती रही तब तक अचानक हरदोई की तरफ से लखनऊ की ओर आ रही ट्रेन ने की चपेट में आने से सुनीता की मृत्यु हो गई।
जबकि महिला सुनीता के पति का देहांत कुछ वर्षों पहले हो चुका है उनके परिवार में उनके तीन बेटे हैं बड़ा बेटा अमर सिंह , दूसरा बेटा सतीश कुमार , अनुज कुमार हैं जो की अनुज अमर सिंह लखनऊ में रहकर किसी कंपनी में नौकरी करते है सुनीता के मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़े
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल प्रतिनिधि सभा के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर की अंडरपास बनाए जाने की मांग