संवाददाता सऊद
मलिहाबाद, लखनऊ। गढ्ढ़े में गिरी भैंस को अचानक जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों जहरीले सर्प को मार डाला। ग्राम मवईकलां निवासी यासीन की दुधारू भैंस चरते चरते पुरई के खेत में चली गयी। जहां एक गढ्ढा था जिसमें अचानक भैंस गिर गयी।
गढ्ढ़े में ही एक जहरीले सर्प ने भैंस को डंस लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ग्रामीणों ने भैंस को डंसने वाले जहरीले सर्प को मार पुलिस को बुला भैंस का अंतिम संस्कार कर दिया भैंस की कीमत 70-80 हजार रुपये बताई जा रही है।