मलिहाबाद लखनऊ। (संवाददाता)राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र की ग्राम सभा जिदौर में 17 गांव लगते हैं जो राजधानी की सबसे बड़ी पंचायत आती है शुक्रवार समय लगभग 11:00 बजे ग्राम प्रधान सतीश गोस्वामी को जानकारी मिली की ग्राम समाज की सरकारी सुरक्षित भूमि पर रहीमाबाद बाजार स्थित तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत रहीमाबाद थाने पर देने गए ग्राम प्रधान को थाने पर मौजूद कांस्टेबल बीट इंचार्ज शिवम सिंह ने बेइज्जत करके थाने से भगाया और कहा कि तुम्हारी प्रधानी खत्म कर देंगे जबकि कांस्टेबल काफी समय से एक ही स्थान पर लगभग 4 वर्ष से तैनाती चल रही है, और बताया कि जिले के उच्चाधिकारियों से पहुंच होने के नाते दिन पर दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इस तरह की और कई बार इसकी शिकायत होने बावजूद भी इस थाने पर तैनाती चल रही है। जबकि जिस तरह का व्यवहार ग्राम प्रधान से किया है बाकी आम जनता अपनी जुबान बंद रखे हुए हैं। ग्राम प्रधान ने इस संबंध में मलीहाबाद पुलिस उपायुक्त को शिकायती पत्र दिया जिस पर जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।
महाकुंभ में भव्य लेज़र वॉटर स्क्रीन शो का शुभारम्भ
abhinavprabhatnews
विंध्याचल में मां विन्ध्यवासिनी की पैड़ी का होगा पर्यटन विकास
abhinavprabhatnews