न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु नवम् आयुर्वेद दिवस के अवसर पर कल दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 08 बजे लखनऊ के 1090 चौराहा से बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाईक रैली का समापन जनेश्वर मिश्र पार्क पर होगा। इसके अतिरिक्त आयुष मंत्री दोपहर 12 बजे टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय में नवम् आयुर्वेद दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।