December 23, 2024 10:44 pm

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सीआईआई कृषि भारत-2024 इवेन्ट संचालन समिति की बैठक संपन्न

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) कृषि भारत-2024 इवेन्ट संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि किसान की आय को बढ़ाना उत्तर प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

कृषि भारत-2024 का आयोजन दिनांक 15 नवंबर से 18 नवंबर, 2024 के मध्य राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित है। यह कृषि, खाद्य और पशुधन क्षेत्र में हो रहे नवीन नवाचारों व उन्नत तकनीकी से अन्नदाता किसानों को जोड़ने एक अच्छा मंच है। इसके आयोजन की तैयारियों में कोई कमी नहीं रखी जाये। सभी संबंधित विभागों द्वारा पूरा सहयोग किया जाये।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन का लाभ प्रदेश के सर्वाधिक किसानों को मिलना चाहिये। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। कार्यक्रम स्थल पर नगर निगम के माध्यम से बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध करायी जायें। किसानों के आने और ले जाने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त प्रदेश में कृषि, खाद्य और पशुधन क्षेत्र में हो रहे नवीन नवाचारों तथा योजनाओं को स्टॉल लगाकर किसानों को सरल भाषा में अवगत कराया जाये।

बैठक में बताया गया कि कृषि भारत-2024 आयोजन के लिए पार्टनर कंट्री के रूप में नीदरलैंड्स को सम्मिलित किया गया है। इसका आयोजन 20,000 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा। इसमें 200 से ज्यादा एक्जीबिटर्स के शामिल होने की संभावना है, साथ ही 1 लाख से अधिक अन्नदाता किसान इस आयोजन में शिरकत करेंगे।

आयोजन के दौरान 10 से अधिक किसान संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जबकि 4000 से अधिक कृषि बिजनेस से जुड़े लोग इसमें शामिल होंगे। वही आठ राज्यों के किसानों को भी इसमें शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इन नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए अलग-अलग स्टॉल तैयार किए जाएंगे। इनमें एग्रीकल्चर टूरिज्म, सस्टेनेबिलिटी जोन, फार्मर वैलनेस जोन और यंग फार्मर्स जोन सम्मिलित होंगे।

बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव पशुधन के0रवीन्द्र नायक, मंडलायुक्त श्रीमती रौशन जैकब, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण व सीआईआई के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List