December 24, 2024 5:50 pm

मान्यता कक्षा 8 तक इंटरमिडिएट तक की चल रही कक्षाएं

मलिहाबाद/लखनऊ। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की दरियादिली के चलते क्षेत्र में कोचिंग की आड़ में आठवीं तक मान्यता वाले विद्यालय हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाएं चला रहे हैं और स्कूलों में अप्रशिक्षित शिक्षक उन्हें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का पाठ्यक्रम पढाते हैं। बताते चले की विकासखंड मलिहाबाद के भतोइया गांव में एक स्कूल की मान्यता जूनियर हाईस्कूल तक ही है लेकिन संस्थान बिना मान्यता के उसके ऊपर की कक्षाएं संचालित करने का एक मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब इस स्कूल से कक्षा 9 के छात्र का दाखिला दूसरे स्कूल में होने पर कक्षा 9 का रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा गया।

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के भतोइया निवासिनी यास्मीन ने जन सुनवाई पोर्टल व जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया कि उसका पुत्र सहवास पिछले वर्ष मो. रफीक शिक्षण संस्थान भतोइया का छात्र था लेकिन इस बार कुछ विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ कि इस स्कूल की मान्यता कक्षा-8 तक ही है इससे उसने अपने पुत्र का एडमिशन मान्यता प्राप्त अन्य स्कूल में करा दिया। तो उस स्कूल में जब कक्षा-9 का रजिस्ट्रेशन नं. माँगा गया तो वह मो. रफीक शिक्षण संस्थान से संपर्क किया तो वहाँ के विद्यालय संचालक मो आफताब ने कहा कि रजिस्ट्रेशन नं. एक हफ्ते के बाद आना तो मिल जायेगा। उसके बाद एक हफ्ते के बाद फिर गया तो फिर टाल दिया और इसी प्रकार कई बार टाल दिया लेकिन रजिस्ट्रेशन नं. अभी तक नहीं दिया। छात्र के परिजन उच्चाधियारियो से विद्यालय प्रबंधन से रजिस्ट्रेशनन एवं टी. सी. दिलवाने व बिना मान्यता के कक्षाएं संचालित करने पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List