मदन सिंह
रहीमाबाद/लखनऊ : बुधवार को देर शाम राजधानी क्षेत्र के रहीमाबाद, तरौना,जुगराजगंज, जौरिया, गोंदा के आसपास क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन उड़ने से ग्रामीणों में हड़कंप ।जौरिया निवासी सुभाष कुमार बताते हैं कल देर शाम लगभग 8 से 9 बजे के और कहीं-कहीं 10 के बीच में संदिग्ध ड्रोन उड़ते देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया ये ड्रोन कहां से आया और कहां जा रहा है और इसे कौन ऑपरेट कर रहा है कोई पता नहीं । ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। जब इस विषय में रहीमाबाद के थाना प्रभारी अनुभव सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल देर शाम रहीमाबाद में भी ड्रोन उड़ने की बात कही जा रही है। थाना प्रभारी रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया संदिग्ध ड्रोन की जांच की जा रही है।