न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के ‘गोकुल पुरस्कार’ एवं ’नन्दबाबा पुरस्कार’ वितरण समारोह का आयोजन कल दिनांक 21 अगस्त 2024 को यहां गोमती नगर स्थित इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, मार्स सभागार, में मध्याह्न 12.00 बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम में पशुधन एवं दुग्ध विकास कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर दुग्ध विभाग एवं पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव, के0 रविन्द्र नायक तथा दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्र भी उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी आज यहां प्रादेशिक को-आपरेटिव डेरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार सिंह ने दी। उन्होनें बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध सहकारितान्तर्गत भारतीय गोवंशीय पशुओं के पशुपालकों को प्रोत्साहित करने एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से ‘गोकुल पुरस्कार’ एवं ‘नंदबाबा पुरस्कार’ प्रदान किये जाते हैं।