December 27, 2024 6:20 pm

प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में प्रवेश की तिथि अब 20 अगस्त

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी) लखनऊ। प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 अगस्त 2024 कर दिया गया है। पहले यह तिथि 19 अगस्त 2024 थी, लेकिन रक्षाबंधन पर्व के कारण इसे एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है।

संयुक्त निदेशक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद सत्यकांत ने जानकारी दी कि प्रवेश की अंतिम तिथि अब 20 अगस्त 2024, रात्रि 12 बजे तक है। इस दौरान सभी चयनित अभ्यर्थी अपने संबंधित संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों की प्रमाणित प्रतियों और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संस्थान में उपस्थित होना अनिवार्य है।

सम्बंधित संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे 17, 18 और 20 अगस्त 2024 को प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर लें। यह भी बताया गया है कि 20 अगस्त 2024, रात्रि 12 बजे तक सभी वैरिफाइड प्रवेश ‘ऑटो फ्रीज’ माने जाएंगे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?