December 23, 2024 9:32 am

रमगढा़ ग्राम वासियों द्वारा 200 मोटरसाइकिलों से निकाली गई तिरंगा यात्रा

जगह-जगह जलपान की रही उचित व्यवस्था

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद छेत्र में ग्राम वासियों द्वारा व कार्य संयोजक श्लोक मिश्रा द्वारा 15 अगस्त पर शहीदों को याद करने के लिए तिरंगा शोभा यात्रा निकाली गई जो आपको बताते चलें यात्रा संयोजक श्लोक मिश्रा द्वारा अपने ग्राम मैं राष्ट्रगान होने के बाद करीब 200 मोटरसाइकिलों से सवार नवयुवक एवं बुजुर्गों के द्वारा डीजे बाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई जिस तरफ से रैली निकाल रही थी जय हिंद की जयकारों से चारों तरफ गूंज रहा था संसार शहीदों के बलिदानों को याद करते हुए ग्रामीणों क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई जगह-जगह चौराहों पर जलपान की व्यवस्था भी की गई जो तिरंगा यात्रा रमगढा़ से निकली जो कसमंडी कला होते हुए नबीपाना शहीद स्मारक हरदोई रोड कुशभरी गौरैया जेहटा झाखरबाग समरत नगर हरदोई रोड जाते हुए गौशाला पर समाप्त हुई।

गोपेश्वर गौशाला मैं गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता द्वारा तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों का जोरदार स्वागत किया और सभी को उचित जलपान की व्यवस्था की कार्य संयोजक श्लोक मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष रुपेश मिश्रा कार्य संयोजक अन्ना मिश्रा, नरेश कश्यप, विकास पाठक ,तिरंगा यात्रा के दौरान शामिल हुए इसी के साथ शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा संपन्न हुई

कार्य को सफल बनाने के लिए कसमंडी चौकी इंचार्ज संजीव कुमार कांस्टेबल सुभाष कांस्टेबल संजय गौतम सहित स्टाफ ने अपने क्षेत्र में रैली को शांतिपूर्वक संपन्न कराया

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List