January 8, 2025 4:27 am

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉफी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतो को लेकर पहुंचे तहसील दिवस में कुल 180 मामले आए। ज्यादातर मामले पुलिस, राजस्व, विद्युत विभाग,

राशन कार्ड, विधवा पेंशन से जुड़े थे। तहसील दिवस में डीएम नायब तहसीलदार माल से काफ़ी नाराज दिखे महिला की शिकायत पर सही जवाब देने पर काफी नाराज हो गए। जिसके तुरंत एसडीएम से नायब तहसीलदार की कार्यशैली को लेकर रिपोर्ट देने की बात कही।

कई मामलों का निस्तारण तुरंत हो सकता पर अधिकारियो भी उदासीन कार्यशैली के चलते लोग उन शिकायतो डीएम के पास पहुंचे। इससे भी डीएम काफी नाराज दिखे। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियो को आए हुए सभी प्रकरणों त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में मलिहाबाद अधिवक्ताओं ने लंबित मांगों को लेकर डीएम से मांग की तहसीलदार की न्यायिक कोर्ट खाली होने के चलते विवादित पत्रावली महीनो लंबित रहती है। इसके आलावा धारा 24 जैसे मामलों की फीस जमा करने में मलिहाबाद स्टेट बैंक में काउंटर खोलने के लिए भी गुहार लगाई।

इसी तरह 151, 107 और 16 जैसे मामलों को पीड़ित को दुबग्गा जाना पड़ता है इसके लिए भी मलिहाबाद ऐसी भी कार्यालय में व्यवस्था की जाने की मांग की। विमल कुमार निवासी गोपालपुर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पंचायत सहायक के पद पर भर्ती में फर्जी दस्तावेज लगाकर चयन किया गया है इसको लेकर डीएम ने जांच करने के आदेश दिया। सुनील कुमार निवासी साहिलामऊ ने प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि भूमि को अवैध कब्जे मुक्त कराए जाने की मांग की।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List