मलिहाबाद लखनऊ । राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहपुर मवई कला के मजरा तिलक खेड़ा में बेखौफ चोरों ने अज्ञात घरों में अलग अलग दो घरों को निशाना बनाया और नकदी सहित लाखोंरुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने चोरी करके खूलेआम पुलिस को चुनौती दी। चोरों ने सोमवार की रात्रि में ग्राम तिलक खेड़ा माजरा मवई कला निवासी बाबूलाल पुत्र मदारी के घर को बेखौफ चोरो ने दो घरों को निशाना बनाया। जिस समय पुरा परिवार घर की छत पर गहरी नींद में सो रहे थे।
चोर चोरी करने के लिए घर में दाखिल होकर अलमारी व बक्सा तोड़कर उसमे रखा हुआ लाखों रुपए के जेवरात , सोने की झुमकी नाक की नथुनी, कान की बाली, कान के टप्स सोने के कमर पेटी चांदी की बाल चोटी पाजेब दो जोड़ी पायल हाथ फूल ताबे व पीतल के बर्तन व कपड़े सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह जब प्राथी की माँ जब नीचे आई तो मामले की जानकारी हुई तो पूरे गांव में हडकंप मच गया।
घर वालें ने इस मामले की सूचना रहीमाबाद पुलिस को दी। जिसके बाद रहीमाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर दी है यहां मामला संज्ञान में है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।