मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र अंतर्गत राजकीय कृषि बीज भंडार मलिहाबाद अमानीगंज पर निशुल्क मिनिकिट बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में किसानों को निशुल्क बीज वितरण किया गया इसमें विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसान उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री निर्मल वर्मा जी वा प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह उर्फ अंजू सिंह ने किसानो को बीज वितरित किया एवं राज्य वित्त पोषित योजना अंतर्गत किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि मानवेंद्र सिंह ने किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना पीएम कुसुम योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी इसके साथ किसानों को सावा,कोदो,रागी आदि फसलो को अपनाये इसके पश्चात ब्लॉक प्रमुख द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग कर्मचारी राहुल कुमार गुप्ता विनोद कुमार यादव, विमल कुमार सिंह चक्रेश कुमार उपस्थित रहे।