मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत की ग्राम भतोइय सत्य प्रकाश पुत्र नारायण निवासी अपनी शिकायती पत्र में कहां है। कि बृहस्पतिवार की हमारे घर के कुछ दूरी पर एक हमारा हटा बना हुआ है था। उसमें तीन सेट की नीचे होंडा सिटी कर खड़ी करके अपने घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह कार निकालने के लिए मौके पर पहुंचे देखा कि गाड़ी की बैटरी नहीं है। जिसको आसपास तलाश किया लेकिन कहीं नहीं मिली तब देखा टीन सेट टूटा हुआ मिला जिससे लगता है कि यहीं से घुसे अज्ञात चोरों ने गाड़ी से बैट्री चोरी कर ले गए, जिसकी तहरीर थाने पर दी गई पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
घरेलू विवाद में दो भाइयों में अपास चले लाठी डंडा
abhinavprabhatnews
द्वितीय वार्षिक विजई भव: खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
abhinavprabhatnews