मलिहाबाद लखनऊ। (ए.पी.एन. संवाददाता) राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद खंड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद पदम् शेखर मौर्य के दिशा-निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का टीका लगाकर स्वागत किया गया
ज्ञात हो कि प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय पुनः खुलने पर स्वागत उत्सव मनाये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये थे ।
खंड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद के दिशा निर्देशन में मलिहाबाद ब्लाक के स्कूलों में एक जुलाई को एक उत्सव का रूप मानते हुए विद्यालय को फूल पत्ती,रंगोली, झण्डियों, गुब्बारों आदि से सजाया तथा विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली टीका आदि लगाकर स्वागत किया साथ ही इस दिन मध्यान्ह भोजन मे बच्चों के रूचिकर हलवा खीर वितरित की गई कक्षा 1 व 6 में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों का विशेष प्रोत्साहन प्रदान किया गया इसी अभियान के तहत मलिहाबाद इलाके के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय कमपोजिट स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का स्वागत किया गया और नवीन नांमाकन के बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।
उक्त उत्सव कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित अन्य अन्य अधिकारियों भी क ई जगहों पर उपस्थित होकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया
इसके अलावा दिनांक 28 जून से 15 जुलाई 2024 तक स्कूल चलो अभियान का चलाया जाए, इस अभियान का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराना है ।