मलिहाबाद, लखनऊ। (ए.पी.एन. संवाददाता) राजधानी लखनऊ के थाना रहीमाबाद क्षेत्र के अंतर्गत अटेर मजरा सस्पन थाना रहीमाबाद निवाशी युवती के पिता अतीक अहमद पुत्र स्वर्गीय शरीफुल ने सोमवार को थाना रहीमाबाद पर तहरीर देकर आरोप लगाया है, की बराती पुत्र टेनी निवाशी शिवपुरी मजरा छावन थाना अतरौली हरदोई के रहने वाले मेरी लड़की को बहला फुसलाकर कही भगा ले गया है। घर में रखे एक लाख पचास हजार रूपए व अपना मोबाइल फोन मेरी लडकी साथ लेकर चली गईं हैं पिता ने लड़की को भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बराती पुत्र टेनी निवाशी शिवपुरी मजरा छावन थाना अतरौली हरदोई रहने वाले बताया उक्त व्यक्ति बराती अतीक के आम के बाग में नौकरी करता है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बदनीयत से बराती पुत्र टेनी निवाशी शिवपुरी मजरा छावन थाना अतरौली हरदोई उनकी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी अनुभव सिंह ने बताया की मुक़दमा दर्ज कर लिया गया था लडकी को शनिवार लखनऊ से बरामद कर लिया गया है। परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया है।