झुंझुनू। प्रो.चेतराम राजस्थान प्रदेश मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में केहरपुरा गांव में बैठक रखी गई जिसमें राकेश महरिया को जिला झुंझुनू का प्रवक्ता नियुक्त किया गया और राज महरिया को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया।
प्रो. चेतराम रेवा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को मिटाकर बहुजन महापुरुषों के विचारों को जन जन तक पहुंचना ही हमारे जीवन का उद्देश्य है ।
सोमबीर बेरवाल आजाद ने बताया कि हम आगामी 26 जुलाई को संगठन का पांचवा स्थापना दिवस और कारगिल विजय दिवस राजगढ़, चूरू में धूमधाम से मनाने जा रहे हैं।
बैठक में झुंझुनू जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिरोवो, सोमबीर बेरवाल आजाद जिला प्रभारी चुरु, उम्मेदजी और सुमेर जी, विपिन और भूपेंद्र मौजूद रहे हैं।