पिलानी। डॉ.अम्बेडकर सामाजिक एकता मंच के तत्वावधान में गांव लिखवा में प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान सुभाष चन्द्र बरोड़ के नृतत्व में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए,कमेटी का गठन हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द्र बरोड़ ने चेतराम लिखवा को प्रदेश मिडिया प्रभारी राजस्थान, व सोमबीर बेरवाल आजाद जिला प्रभारी चुरू पद नियुक्त किया। बैठक में आगामी 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के दिन आयोजित होने वाले संगठन के स्थापना दिवस व कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारी पर चर्चा हुई।
बैठक में अंधविश्वास, पाखंडवाद समाज में फैली बुराईयों, नशा से दूर कर समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक और संत महापुरुषों की विचारधारा का प्रचार प्रसार कर जागरुकता लाने का संकल्प लिया। बैठक में
झीण्डूराम धोलिया जिला अध्यक्ष चुरू, पृथ्वीसिंह बेरवाल सिकर मण्डल अध्यक्ष,अंकीत,करणीसिंह ने अपने विचार साझा करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारीयों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।