डॉ.अम्बेडकर सामाजिक एकता मंच के तत्वावधान में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष रामनिवास मेघवाल की अध्यक्षता में ग्राम लपाला,जिला खैरतल तिजारा में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कर्ण सिंह ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष रामनिवास ने कहा कि संगठन भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा। जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में आए विद्यार्थियों पेन भेट किया। संगठन के मंडल अध्यक्ष नरसी राम शास्त्री ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना हम सब की जिम्मेदारी है।इस अवसर पर श्री सत्यदीप, श्री विजय कुमार समाजसेवी, श्री अजीत कुमार समाजसेवी,श्री विनोद गुरुजी जिला अध्यक्ष डॉ अंबेडकर शिक्षक संघ, श्री नंदराम, श्री नवीन गुप्ता, राजेश गुरुजी, कृष्ण भाटिया, सरपंच समरदीन,हुकम चंद, जुबेर, अमृत, राजवीर, सोनू ,बनवारी, भूरेलाल, प्यारेलाल, महेंद्र, श्री राम सहित सैकड़ों ग्रामवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।