मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद की मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर भारत सरकार में मंत्री भाजपा से उम्मीदवार कौशल किशोर को हैट्रिक लगाने से रोक कर आरके चौधरी ने सपा की साईकिल का पताका फहराकर, लोकसभा मोहनलालगंज 34 से उम्मीदवार जमानत बचाने में कामयाब नहीं हुए जिसके चलते 9 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए, और उनकी जमानत जब्त हो गई है। मतगणना शुरूआत से ही मोहनलालगंज में आरके चौधरी का ऐसा चुनावी तूफान चला कि साईकिल के सामने बड़े बड़े सूरमा नहीं टिक सके। आर के चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर को हराकर 70292 मतों से जीत दर्ज कराई।
जीत दर्ज कराने के जश्न में डूबे कार्यकर्ताओं के बीच आरके चौधरी ने कहा लोकसभा मोहनलालगंज की जनता के कल्याणार्थ कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर हर तबके के साथ सम्मान सर्वोपरि के लिए प्रार्थमिकता से सेवा देने के लिए समय समय पर जनता के बीच 24 घंटे सातों दिन उपस्थित रहेंगे।मोहनलालगंज 34 से भारत सरकार में मंत्री कौशल किशोर को हैट्रिक लगाने से रोक कर आरके चौधरी को बंफर जीत दर्ज कराने पर कार्यकर्ता जश्न में सपा नेता सोनू कनौजिया ने सांसद आर के चौधरी का फूल मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया।