मलिहाबाद। लखनऊ रहीमाबाद चोराहे पर शुक्रवार शाम को और शनिवार सुबह अनेकों दुकानदारों ने एनएचआई विभाग के ठेकेदार के विरुद्ध रोड पर पानी न पड़ने के कारण काफ़ी आक्रोश जताया।रहीमाबाद कस्बे में खराब सड़क के कारण धूल का गुबार उड़ रहा है। धूल से जहां राहगीरों और दुकानदारों को काफी तकलीफ हो रही है। वहीं वाहन चालक वाहन चलाने में असमर्थ हो रहे हैं। रहीमाबाद कस्बे में लखनऊ हरदोई हाइवे सड़क पर निर्माण कार्य के चलते रहीमाबाद चौराहे पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते पूरी तरह से प्रति दिन उड़ती धूल फाखने पर मजबूर हो रहे दुकानदार। साथ ही रहीमाबाद के दुकानदार सड़क पर दिन में तीन बार पानी का छिड़काव कर रहे है। परन्तु यातायात अधिक होने से वो भी थोड़ी देर ही राहत दे पा रही है।
उड़ती धूल घरो में जा रही हैं साथ दुकानदारों को धूल और गिट्टी के चलते पूरे दिन मिट्टी को साफ करने में गुजरना पड़ रहा है। दुकानदार सुबह दुकान खोलने से पहले दुकानों के सामने सड़क पर पानी का छिड़काव करते हैं इसके बाद दुकान खोल पाते है। मिट्टी के उड़ने के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हो रही हैं धूल के गुबार के कारण वाहन चालक गिरकर चोटिल भी होते है।दुकानदार रोशन गाजी, होटल संचालक,युनुस होटल संचालक, सहाबू, रशीद, साबान, सहआलम, इदरीश, शिवम,ने बताया कि धूल के कारण दुकानों में रखे सामन खराब हो रहे हैं। ग्राहक धूल चढ़े सामान नहीं खरीद रहे है। ग्राहकों को ज़्यादा देर दुकान पर खड़े नहीं हो पाते है। वाहन निकलते समय काफी मात्रा में धूल उड़ती है। जिसके चलते ग्राहक वापस लौट जाता है। पानी का छिड़काव भी कब तक करें।