December 23, 2024 1:01 pm

न्यायालय परिसर में पिस्टल लेकर घूम रहे अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। कैसरबाग स्तिथ जिला न्यायालय परिसर में पिस्टल लेकर घूम रहे कुख्यात अपराधी चंद्रपाल सिंह को पुलिस ने पकड़ा लिया। अपराधी के पकड़े जाने पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसका वीडियो भी वायरल हुआ है। फिलहाल, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में जुटी है। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार शाम तकरीबन चार बजे जिला न्यायलय परिसर में न्यायाधीशों की गाड़ी के लिए बनी पार्किंग में चंद्रपाल सिंह रेकी कर रहा था। वो अपनी गाड़ी से पिस्टल लेकर न्यायालय परिसर में पहुंचा था। जिसके बाद वह कचहरी में दाखिल हो गया। इस दौरान चंद्रपाल ने अपनी विपक्षी अधिवक्ता के साथ ही मारपीट की है।

पुलिस का कहना है कि मड़ियांव कोतवाली के सेमरा गौरी निवासी चंद्रपाल सिंह के खिलाफ महानगर समेत कई थानों में दर्जन भर से भी ज्यादा अपराधी मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल, चंद्रपाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि चंद्रभान मड़ियांव इलाके के सेमरा गौरी में रहता है। शुक्रवार को अपनी ऑडी गाड़ी नंबर यूके 07777 से अपनी लाइसेंसी पिस्टल के साथ कचहरी परिसर में दाखिल हो गया था।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List