मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना क्षेत्र के रहीमाबाद के गदिया खेड़ा मजरा जिन्दौर निवासी रामकिशोर मंगलवार शाम अपने घर के आंगन में बैठे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले पुरानी रंजिश मानते हुए सजीवन, चंद्रकिशोर, अजीत रीता, उषा वा अन्य लोग उनको गाली देने लगे। जब गाली देने का विरोध किया तो दबंगों ने उनके ऊपर ईंट गुम्मो से हमला कर दिया। रामकिशोर अपनी जान बचाने के लिए भागे लेकिन दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डंडा से बुरी तरह मारपीट कर रामकिशोर को अधमरा कर डाला।
बुजुर्ग के पुत्र अजय कुमार ने बताया कि दबंगों ने उनके पिता के मुंह को कुचल दिया है। घायल अवस्था में परिजन रामकिशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद लेकर गए थे जहां से उनकी हालत को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया था जहां उनका इलाज चल रहा है। अजय कुमार ने थाना रहीमाबाद पर आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया की प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।