December 24, 2024 6:20 pm

श्रीमती सुशीला देवी मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना रहीमाबाद अंतर्गत रुसेना चैना के श्रीमती सुशीला देवी मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक मनीष दीक्षित व उनके विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आसपास के गांव में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने ग्रामीणों को लोकसभा के इस महापर्व में मतदान करने को अवश्य कहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आने वाले लोकसभा के पांचवें चरण में 20 मई को अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान अवश्य करें। चुनाव का पर्व देश का गर्व है इसलिए पहले मतदान फिर जलपान।

उन्होंने एक संदेश देते हुए मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए कहा कि मुस्कुराइए मतदान के लिए आवश्यक जाइए। मतदाताओं ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह पहले मतदान करेंगे उसके बाद जलपान करेंगे।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List