मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार रात को बेरहमी से एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप युवक की पत्नी व दो अन्य गांव के रहने लोग पर लगा। आनन फानन में घटना की पुलिस जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कुशमभरी गांव में निवासी प्रदीप की कुल्हाड़ी से काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसकी पत्नी व गांव के दो लोग राजू गौतम, सोनू पाल पर लगा है। इन लोगों मिलकर उसे मौत के घाट उतारा वहीं घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को घटना स्थल से एक पांच सौ मीटर की दूरी पर बाग में फेंक दिया।
इसके बाद पत्नी ने घर आकर प्रदीप के बड़े भाई राजेश को घटना की जानकारी दी। इसके बाद जब परिजन मौके पर गए तो देखा कि प्रदीप के का गला कटा हुआ था और उसे खून बह रहा था। इस दौरान उसका शव उसकी चारपाई पर पड़ा हुआ था वहीं इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई आनन फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक प्रदीप के पिता बलदेव ने बताया कि गांव के ही सोनू पाल वी राजू गौतम और प्रदीप की पत्नी रेखा ने मेरे बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है। वही ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से प्रदीप की पत्नी से पड़ोस में रहने वाले राजू गौतम से प्रेम प्रसंग था।
और हत्यारे राजू का घर प्रदीप के घर से बिल्कुल मिला हुआ है आए दिन उसका और प्रदीप की पत्नी बातचीत होती रहती थी। पूरे प्रेम प्रसंग में प्रदीप रोड़ा बन रहा था इसी के चलते बुधवार देर रात थी प्रदीप की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से प्रश्नों का रो रो का बुरा हाल है मृतक के परिवार में मां रूपरानी पिता बलदेव वह दो बेटियां शिवांगी सिमरन बेटा शिव है वहीं थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों से पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम करने के लिए लखनऊ भेजा है।