सिद्धमुख। डॉ.अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के बढ़ते कदम केन्द्रीय कोर कमेटी ,प्रदेश कमेटी व सर्वसम्मति से सुभाष चन्द्र बरोड़ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के आदेश से मंडल कमेटी और जिला कमेटी का गठन किया। पृथ्वीसिंह बेरवाल को मण्डल अध्यक्ष, सीकर मंडल व झीण्डूराम धोलिया को जिला अध्यक्ष चूरू पद नियुक्त किया । प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द्र बरोड़ ने कहा की संगठन को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है। नवनियुक्त पदाधिकारी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने व समाजहित का कार्य करेंगे।