December 23, 2024 2:00 pm

शॉर्ट सर्किट से खड़ी फसल में आग लगने से मचा तहलका, 25 बीघा फसल जलकर हुई राख


मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत हमरापूर गाँव के पास खेत में शॉर्ट सर्किट से गंभीर आग लगने से 25 बीघा फसल जलीआग की लपटें देख दौड़े गाँव वाले 1 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी गेहूं के खेत में आग लगने से 25 बीघा फसल जलकर राख हो गई। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, आग पर पाया काबू स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत कर के आग पर काबू पाया गया घटना दोपहर ,2 बजे की है। खेत मे अचानक धुआं दिखाई पड़ा। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक भयंकर आग की लपटें उठने लगी। थाना रहीमाबाद क्षेत्र के जमोलिया का मजरा हासा खेड़ा में गुरुवार लगभग 2बजे बिजली के तार खेत के ऊपर व खेत के पास से निकले होने की वजह से शार्ट सर्किट होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और कई किसानों की लगभग 17, से 18 बीघा गेहूं की फ़सल जलकर राख हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस लेकिन मौके पर समय से फायर बिग्रेड न पहुंच सकी ग्रामीणों ने किसी तरह टैंकर व तालाब से पानी भर कर आग पर काबू पाया। जब फायर बिग्रेड पहुंची तो आग बुझ चुकी थी।

किसान प्रकाश, रम्मा, राधे, जमकरण, बिताना, बेनी, नन्हा, संतु, वेद प्रकाश, संगम, बिरजेंद्र, शिवराज, मनोज, रामदयाल, नीलकंठ, ननहक्के,विनोद पुत्र मैकू, जमोलिया निवाशी आग को देखकर पास के लोग में हड़कंप मच गया और फायर बिग्रेड को सूचना देते हुए, अपना ट्रैक्टर ले जाकर आग बुझने लगे जिसके हाथ मे जो कुछ मिला लेकर आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, परन्तु तब तक 25 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। गेहूं के खेत में आग लगने से किसानों के चेहरे मायूस और परेशान नजर आएबाबूलाल, मैंकू , केशन पाल,राम दास छोटा,, अनीस, राम विलास रामप्रकाश, गिरधारी लाल जाहिद पत्नी जुलेखा, साकिर, नादिर, फुरकान /चुन्ना प्रसादी, बेचा लाल, राम पालरामेश्वर / हेमराज ,, गोविंद प्रसाद मोहकम,, राधे शंकर, भैया लाल विजय कुमार राम लाल / जगन्नाथ,, राहिद मुन्ना साजिद कल्लू बरकत अली नवी हसन मेहंदी हसन / अब्दुल हसन, वाहिद अहमद,बरकत अली मेहंदी मुन्ना, / बदलू खुशीराम & बुद्धि प्रसाद, मुकीम मोबीन रिहा, इरशाद अहमद, ,कल्लू मेहंदी दिलशाद & शब्बीर अहमद, , नबी हसन मकबूल, गुरु प्रसाद संत चरन,, मोहम्मद राऊफ / जहुर अहम,, भुलाई / जमाल राम कुमार / गिरधारी लाल शॉर्ट सर्किट से आग लगने से गरीब मजदूर किसान के खेत हुए जल जलकर राख, कई किसानों के साल भर की मेहनत पर फिरा पानी वही किसानों का आरोप है की राजधानी लखनऊ से जबतक फायर बिग्रेड पहुंचती है तब तक हम किसानों की फ़सल जलकर राख हो चुकी होती है किसानों ने कहा फायर बिग्रेड की पूर्ण रूप से व्यवस्था मलिहाबाद सहित रहीमाबाद थाना पर भी होनी चाहिए ताकि हम किसानों की समस्या का समाधान तत्काल हो सके।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List