December 23, 2024 3:41 am

शार्ट सर्किट से खेत में आग लगने से सात बीघा फसल जलकर हुई राख

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के तहसील मलिहाबाद के अंतर्गत ग्राम वृंदावन नया खेड़ा माजरा सस्पन किसान राजेश पुत्र नेकराम खुर्शीद पुत्र नाथ के खेत में शनिवार दोपहर में बिजली के तरस के चिंगारी गेहूं की खड़ी फसल पर जा गिरी जिससे आग गई। जब खूब आग की चपेटों से धुवां उठता दिखाई दिया। आसपास के किसानों एवं ग्रामीणों ने देखा पानी लेकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन इतनी भयंकर आग लगी हुई थी बुझने का नाम नहीं ले रही थी जिसकी सूचना पुलिस फायर ब्रिगेड को दी गई जब तक फायर के कर्मचारी बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सात बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?