December 23, 2024 4:20 am

होम डिलीवरी की सुविधा होने के बावजूद कुछ गैस एजेंसी नहीं कर रही गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी

मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में एल.पी.जी गैस की डिलीवरी अब पहले से तो काफी आसान हो गयी है बस घर बैठे फोन कर गैस सिलेंडर बुक करो व होम डिलीवरी करवा लो। पहले ये सुविधा केवल शहर तक ही सीमित थी लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रो मे भी भारत व इंडियन गैस सिलेंडर बुक करवाओ व अपने गांवो मे ही डिलवरी पाओ। लेकिन होम डिलीवरी की सुविधा होने के बावजूद कुछ गैस सर्विस अपनी मनमानी करने लगे है। गोसालालपुर में तो काकोरी इण्डियेन गैस सर्विस की गाड़ी तो कभी गयी ही नही है।वही नई बस्ती धनेवा मे भी कोरोना काल मे इंडियन व भारत गैस सर्विस दोनो गैस सिलेण्डर की गाड़िया गांव मे आती थी, व उपभोक्ता को सिलेंडर आसानी से उपलब्ध हो जाते थे लेकिन पिछले दो सालों से काकोरी इंडियन गैस सर्विस (दुर्गागंज चौराहा) ने अपनी मनमानी करते हुए गांव मे आना छोड़ दिया है जबकि भारत गैस की गाड़ियां हफ्ते में दो बार आती है। इस मनमानी रवैए के चलते सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओ,बुजुर्गो व बीमार व्यक्तियो को हो रही है।

इन सभी लोगों को गैस सिलेंडर लेने के लिए दो किलोमीटर दूर महमूदनगर प्वांइट पर जाकर सिलेंडर लाना पड़ता है । गांव की रहने वाली महिलाओं का कहना है घर मे पति सुबह आठ बजे आफिस चले जाते है ,बच्चे छोटे है ऐसे मे किसी दूसरे से बार बार सिलेंडर मंगवाना अच्छा नही लगता है। मजबूरी में खुद ही ई रिक्शा कर या किसी और को पैसे देकर सिलेंडर मंगवाना पड़ता है। पहले ज्यादा ठीक था घर बैठे ही सिलेंडर उपलब्ध हो जाता था। रामस्वरुप गोसालालपुर निवासी (60) वर्ष बताते हैं कि वे साइकिल से लगभग 12-13 किलोमीटर का सफर तय करके महमूद नगर सिलेंडर लेने आते है जो कि बेहद थकान वाला सफर है गांव मे गाड़ी न आने के कारण यहां इतनी दूर तक आना मजबूरी है। गैस सिलेंडर तो सभी को चाहिए। क्षेत्रीय उपभोक्ता राजकुमार,फूलचंद्र,प्रवेश,प्रदीप,श्याम किशोर, बाबूलाल, सर्वेश, सुरेश,रामनरेश, राम अवतार, राम प्रकाश चौधरी सहित तमाम ग्रामीण काकोरी इण्डियेन गैस के मनमाने रवैये से बेहद परेशान है व उनमे काफी आक्रोश है।

3
Default choosing

Did you like our plugin?