December 25, 2024 9:48 am

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर मिला महिला का शव, पति घर में मिला बन्द

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) बहराइच। मटेरा थाना के ग्राम डाढ़े पुरवा गांव निवासी एक महिला का शव घर के बाहर मंगलवार को पड़ा मिला। जबकि महिला का पति कमरे में ही बंद था। वहीं गांव के लोग अवैध संबंध को लेकर महिला के हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम डाढ़े पुरवा गांव निवासी सोनपरी देवी (50) का शव मंगलवार की सुबह घर के सामने पड़ा मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने महिला के पति की तलाश शुरू की तो उसका पति भगौती प्रसाद अंदर कमरे में बंद मिला।किसी ने दरवाजे को बंद कर दिया था। पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर पति को बाहर निकलवाया। इसके बाद पूछताछ की।गांव के लोगों का कहना है कि महिला का अपने चचेरे देवर से अवैध संबंध चल रहा था। जिसके चलते गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने पति और गांव के लोगों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट व शिकायती पत्र के आधार पर आगे की कार्यवाही की बात बतायी।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List