December 26, 2024 1:10 pm

रहिमाबाद:घर में सोई बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म

शराबी दरिंदे ने घर में सो रही नाबालिक बच्ची को बनाया अपना हवस का का शिकार रहिमाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

मलिहाबाद/लखनऊ:राजाधनी क्षेत्र के रहीमाबाद थाना अंतर्गत मंगलवार की रात को एक गांव में दरिंदे ने घर पर सो रही मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला और उसके पूरे शरीर को नोच डाला। घटना की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। खून से लथपथ मासूम को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में डाक्टरों ने लोकबंधु हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मजदूर की 12 वर्षीय मासूम बेटी मंगलवार रात घर पर सो रही थी। मासूम की मां घर पर नहीं थी वह होली के त्यौहार में अपने मायके गई थी। घर पर मासूम बच्ची के पिता थे जो अलग चारपाई पर सो रहे थे। पड़ोसी आरोपी धर्मेंद्र कुमार 32 जो शराब के नशे में धुत था रात करीब ग्यारह बजे सो रही मासूम को घर से उठा ले गया। आरोपी मासूम को घर से कुछ दूर खेत में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने दुष्कर्म करने के बाद उसे मारा पीटा और मासूम के शरीर को नाखूनों से नोंच डाला जिससे उसके शरीर पर घाव हैं। आरोपी मासूम को मृत समझकर मौके से भाग निकला। दूसरी चार पाई पर सो रहे पीड़ित पिता की जब आंखे खुली तो उसने बेटी को जाकर देखा तो वह नहीं थी। वह घर के बाहर निकलकर बेटी की तलाश सुरु कर दी।भनक लगते ही अन्य पड़ोसी भी मासूम की तलाश करने लगे। घर से कुछ दूरी पर चद्दर पड़ी मिली, लोगों ने खेत में जाकर देखा तो मासूम बच्ची बेहोस तथा खून से लथपथ पड़ी थी जिसे देख सभी लोग दंग रह गए। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने एंबुलेंस बुलाकर मासूम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद ले गए जहां से गंभीर हालत में डाक्टरों ने मासूम बच्ची को लोक बंधु अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। एसओ ने बताया की मासूम बच्ची के पिता ने पड़ोसी धर्मेंद्र पुत्र प्यारेलाल के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मासूम बच्ची के बयानों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वही मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी धर्मेंद्र को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वही ऐसी घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है उनका कहना है कि ऐसे दरिंदगी करने वालों को फांसी के फंदे पर लटका देना जाना चाहिए।

3
Default choosing

Did you like our plugin?

Profile Creation Sites List