न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) कासगंज। सहावर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारकर मौके से दो लोगों को अवैध शस्त्र बनाते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 6 तमंचे 315 बोर, 2 कारतूस जिन्दा 315 बोर एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं।पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में अवैध शस्त्रों की तस्करी एवं निर्माण के सम्बन्ध में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत दिनांक 20/21.03.2024 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नशरीन के नेतृत्व में थाना सहावर एवं एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा थाना सहावर क्षेत्र के ग्राम बाजनगर से नगला भम्मा व मौहम्मदपुर के जंगल में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने दो अभियुक्त रियाजुद्दीन पुत्र इन्दाज निवासी शहबाजपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासंगज, नेमसिंह पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बाजनगर थाना सहावर जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री उपकरण सहित 6 तमंचे 315 बोर, 2 कारतूस जिन्दा 315 बोर, एवं शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए हैं।पुलिस द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सहावर पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
उत्तर मंडल एक के मंडल अध्यक्ष बने दयाशंकर पाण्डेय
abhinavprabhatnews
प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने रोजगार सृजन में ग्रामीण क्षेत्रों पर दिया जोर
abhinavprabhatnews
दिव्यांग विकास सोसाइटी ने दिव्यांग भाइयों बहनों को वितरीत किए कंबल
abhinavprabhatnews
उत्तर मंडल एक के मंडल अध्यक्ष बने दयाशंकर पाण्डेय
abhinavprabhatnews
प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने रोजगार सृजन में ग्रामीण क्षेत्रों पर दिया जोर
abhinavprabhatnews
महिला आयोग की अध्यक्ष जनपद आगरा भ्रमण 10 जनवरी को
abhinavprabhatnews