December 26, 2024 1:10 am

बीआरसी बलहा कार्यालय में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम में प्रतिभागियों को किया सम्मानित

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी) बहराइच। बीआरसी बलहा मे खण्ड शिक्षा अधिकारी बलहा विभा सचान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार हर्षित पांडे व विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रंग बहादुर सिंह रहे। कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन अमित पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में सात प्रतिभागियों को ट्राफी सहित अन्य सांत्वना पुरुष्कार दिया गया।

क्षेत्र के उच्च प्राथमिक व संविलियन विद्यालय के 450 प्रतिभागियों में दो चरणों मे सफल 21 प्रतिभागियों के साक्षात्कार के बाद, पीयूष कुमार प्रथम, सक्षम वर्मा द्वितीय , खुशीराम तृतीय, सुषमा चतुर्थ, मोहित कुमार पंचम , विकास कुमार षष्ठम, सपना सप्तम को जनपद स्तरीय विज्ञान क्विज मॉडल के लिए चयनित किया गया।इन सातों प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, ट्राफी,जमेट्री बॉक्स के साथ नगद पुरुष्कार दिया गया। अन्य प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व सांत्वना पुरुष्कार के रूप मे जमेट्री बॉक्स दिया गया। इस मौके पर यतीन्द्र द्विवेदी, पंकज कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, शत्रुहन वर्मा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, आनन्द श्रीवास्तव, बेबी मलिक, परवीन जैदी ,डीडी पटेल, सहित अन्य मौजूद रहे ।

3
Default choosing

Did you like our plugin?